18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की छात्राओं ने देखा सोलर प्लॉट

फोटो पेज पांच पर कोलकाता. एजुकेनल टूर के तहत अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की 12वीं कक्षा की विज्ञान संकाय की छात्राओं ने विक्रम सोलर प्लांट का दौरा किया और सोलर एनर्जी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. विक्रम सोलर प्लांट के इंजीनियरों ने छात्राओं को सोलर प्लॉट के बारे में विस्तार से जानकारी […]

फोटो पेज पांच पर कोलकाता. एजुकेनल टूर के तहत अग्रसेन बालिका शिक्षा सदन की 12वीं कक्षा की विज्ञान संकाय की छात्राओं ने विक्रम सोलर प्लांट का दौरा किया और सोलर एनर्जी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. विक्रम सोलर प्लांट के इंजीनियरों ने छात्राओं को सोलर प्लॉट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने सोलर एनर्जी उत्पन्न करने के तरीके, उसका उपयोग और सोलर लाइट के भारत और दुनिया में बढ़ते प्रचलन के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान विक्रम सोलर प्लॉट के प्रभारियों ने सोलर एनर्जी के लाभ के बारे में भी छात्राओं को बताया. कार्यक्रम में सोलर प्लांट से संबंधित एक वृत्तचित्र भी छात्राओं को दिखाया गया. 12वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान शर्मा और निधि राय ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते दौर में सौर ऊर्जा प्रदूषण को कम करने में अत्यंत सहायक है. सोलर इंजीनियरों ने बताया कि सोलर पैनल का निर्माण एक सुनिश्चित प्रक्रियाओं के आधार पर होता है. पूर्ण सोलर पैनल को तैयार करने से पहले इसे कुल सात चरणों से गुजरना पड़ता है जिसमें स्ट्रीगिंग, वर्सींग, लेमिनेशन, फे्रगिंग आदि मुख्य हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय की तरफ से हर वर्ष एजुकेशनल टूर का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष उन्होंने अपनी छात्राओं को सोलर एनर्जी के बारे में जानकारी के लिए देश के विख्यात सोलर एनर्जी प्लांट, विक्रम सोलर प्लांट, फालता का दौरा कराया. इस प्लांट का उद्घाटन 2010 में तात्कालिक मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें