18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई ओसी इधर से उधर, कई एओसी को मिला प्रमोशन

कोलकाता. हाल ही में महानगर के चार थाने के ओसी के प्रमोशन प्राप्त कर असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) बन जाने के कारण चार थाने में ओसी का पद रिक्त था. इसके कारण शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के कई थाने के एओसी को प्रमोशन देकर उन्हें ओसी बना दिया गया. इसके साथ ही महानगर के कुछ थाने […]

कोलकाता. हाल ही में महानगर के चार थाने के ओसी के प्रमोशन प्राप्त कर असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) बन जाने के कारण चार थाने में ओसी का पद रिक्त था. इसके कारण शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के कई थाने के एओसी को प्रमोशन देकर उन्हें ओसी बना दिया गया. इसके साथ ही महानगर के कुछ थाने के प्रभारी का तबादता दूसरे थाने में कर दिया गया. शुक्रवार को लालबाजार द्वारा जारी किये गये तबादले के लिस्ट के मुताबिक महानगर के कुल 16 थाने के प्रभारी व अतिरिक्त प्रभारी का तबादला किया गया. जल्द हीं सभी को नये थाने में ज्वायन करने का निर्देश दिया गया है. कौनकहां थेकहां गये 1.अब्दुल्लाह सानाओसी, वेस्ट पोर्टओसी, तारातल्ला2.पार्थ प्रतीम दासओसी, तारातल्लाओसी, वेस्ट पोर्ट3.अलोक चौधरीओसी, उल्टाडांगाओसी, ओसी टेंगरा4.सुब्रत लाहिड़ीओसी, कसबाओसी, उल्टाडांगा5.देबोतोष बसाकओसी, ठाकुरपुकुरओसी, हरिदेवपुर6.अभिजीत घोषस्पेशल ब्रांच (एसबी)ओसी, ठाकुरपुकुर7.सुभाष भट्टाचार्यओसी, राजाबागानओसी, ओसी कसबा8.पवित्र भट्टाचार्यएओसी, सर्वेपार्कओसी, राजाबागान9. प्रदीप कुमार पालओसी, पार्क स्ट्रीटओसी, सर्वेपार्क10.बिमान देएओसी, जोड़ाबागानओसी, बासद्रोनी11.सुजीत कुमार पालओसी, बासद्रोनीस्पेशल ब्रांच (एसबी)12. अभिजीत मंडललालबाजार. डीडीएओसी, सर्वेपार्क13. अंजन चक्रवर्तीलालबाजार. डीडीएओसी, जोड़ाबागान14. मिलन कुमार दासएओसी, पूर्व यादवपुरएओसी, टेंगरा15.करुणा शंकर सिंहइंफोर्समेंट ब्रांच (इबी)एओसी, पूर्व यादवपुर16.सुबल चंद्र मंडलएओसी, टेंगराएओसी, पार्क स्ट्रीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें