-11 लैपटॉप व14 मोबाइल फोन भी जब्तकोलकाता. कोलकाता और मुंबई के बीच गुरुवार को खेले जा रहे आइपीएल के एक मैच के दौरान बेटिंग करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ओम प्रकाश तिरथानी (45) है. उसे दक्षिण कोलकाता के साउथ सिटी के टावर नंबर तीन में स्थित 30 नंबर फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस को 11 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन के अलावा दो लाख 36 हजार रुपये मिले हैं. पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से साउथ सिटी में क्रिकेट बेटिंग गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. लेकिन किसी भी प्रकार से पुलिस इस गिरोह तक नहीं पहुंच पा रही थी. गुरुवार को जानकारी पाकर पुलिस की टीम ने छापेमारी की और प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि ओम प्रकाश तिरथानी इस फ्लैट में अकेला बेटिंग चलाता था. उसके सहकर्मी दूसरे ठिकाने में रुपये इकट्ठा करते थे. इस मामले में दूसरे साथियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी. उनकी तलाश जारी है. शुक्रवार को ओमप्रकाश को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
साउथ सिटी से दबोचा गया क्रिकेट सट्टेबाज
-11 लैपटॉप व14 मोबाइल फोन भी जब्तकोलकाता. कोलकाता और मुंबई के बीच गुरुवार को खेले जा रहे आइपीएल के एक मैच के दौरान बेटिंग करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को लालबाजार के एआरएस विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ओम प्रकाश तिरथानी (45) है. उसे दक्षिण कोलकाता के साउथ सिटी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement