हल्दिया. पार्टी के फैसले के खिलाफ धरना पर बैठ गये हैं तमलुक कॉलेज तृणमूल छात्र परिषद के कुछ सदस्य. धरनार्थियों की ओर से कहा गया है कि संगठन के नेतृत्व में अविलंब बदलाव नहीं होने पर यह धरना लगातार चलेगा. हालांकि संगठन के एक गुट द्वारा प्रदर्शन किये जाने के संबंध में पार्टी नेतृत्व ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.
परिषद की ओर से कहा गया है कि मतभेद को बातचीत के जरिये दूर किया जायेगा. तमलुक कॉलेज के शिक्षक प्रभारी तन्मय जाना ने इस बाबत कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज से निकल जाने के बाद उन्होंने सुना कि तृणमूल छात्र परिषद के कुछ लोग धरना दे रहे हैं. इससे अधिक नहीं जानते. गुरुवार को कॉलेज जाने पर पता चलेगा. उससे पहले नहीं. हाल ही में नगरपालिका चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य के लिए परिषद के यूनिट अध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती को उनके पद से हटा दिया गया था.
शनिवार को परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक दास ने सोमेन चक्रवर्ती को उनके पद से हटाने की घोषणा की. साथ ही यह भी कहा था कि परिषद का सोमेन चक्रवर्ती के साथ कोई संबंध नहीं रहा, लेकिन इस घोषणा के बाद सोमवार से तमलुक कॉलेज के तृणमूल नियंत्रित छात्र संसद के सचिव जयदेव दास व अध्यक्ष अमृतेंदु जाना के नेतृत्व में संसद के एकांश ने कॉलेज परिसर में जुलूस कर पार्टी के फैसले का विरोध किया. बुधवार को तमलुक शहर के तृणमूल अध्यक्ष दिव्येंदु राय के नेतृत्व में कुछ पार्षदों ने कॉलेज जाकर शिक्षक प्रभारी को सोमेन चक्रवर्ती को हटाने की जानकारी दी.