राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा करेंगे मिल मालिकों के साथ बैठककोलकाता. राज्य में जूट मिल की समस्या के समाधान के लिए अंतत: पश्चिम बंगाल सरकार तत्पर हो गयी है. इस संबंध में 14 मई को राज्य सचिवालय में वित्त मंत्री अमित मित्रा के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें राज्य के श्रम आयुक्त के साथ-साथ मिल मालिक उपस्थित रहेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने सभी मिल मालिक संगठनों को बैठक में आमंत्रित किया है. पिछले कुछ महीने से राज्य में जूट उद्योग की हालत काफी खस्ता है. जूट उत्पादों की मांग में कमी का हवाला देते हुए मिल मालिकों ने कारखाने में ताला लगा दिया है. अब राज्य सरकार ने मिल मालिकों के साथ बैठ कर उनकी समस्याएं सुनने का फैसला किया है. गुरुवार को राज्य सचिवालय में यह बैठक होगी. मिल मालिकों के साथ बैठक करने के बाद राज्य सरकार श्रमिक यूनियनों के साथ भी बैठक करेगी और उसके बाद फिर इस संबंध में त्रिपक्षीय बैठक बुलायी जायेगी. बताया जाता है कि पिछले डेढ़ महीने के अंदर राज्य में लगभग 19 जूट मिल बंद हो गयी हैं, जिससे यहां के लगभग 1.20 लाख श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जूट मिल समस्या के समाधान के लिए 14 मई को बैठक
राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा करेंगे मिल मालिकों के साथ बैठककोलकाता. राज्य में जूट मिल की समस्या के समाधान के लिए अंतत: पश्चिम बंगाल सरकार तत्पर हो गयी है. इस संबंध में 14 मई को राज्य सचिवालय में वित्त मंत्री अमित मित्रा के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें राज्य के श्रम आयुक्त के साथ-साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement