30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल से निकाली गयी गृहवधू का भूख हड़ताल (फो 4)

– घर के सामने बैठी मां-बेटी- दहेज मांगने का आरोप हावड़ा. पिछले वर्ष दिसंबर में ससुराल से निकाली गयी बहू तंग आकर भूख हड़ताल पर बैठ गयी है. इस आंदोलन में उसकी 11 साल की बेटी भी शामिल है. ससुराल से निकाली गयी बहू का यह अनोखा आंदोलन ससुराल के बाहर ही हो रहा है. […]

– घर के सामने बैठी मां-बेटी- दहेज मांगने का आरोप हावड़ा. पिछले वर्ष दिसंबर में ससुराल से निकाली गयी बहू तंग आकर भूख हड़ताल पर बैठ गयी है. इस आंदोलन में उसकी 11 साल की बेटी भी शामिल है. ससुराल से निकाली गयी बहू का यह अनोखा आंदोलन ससुराल के बाहर ही हो रहा है. हालांकि ससुरालवालों का कहना है कि सारे आरोप गलत व बेबुनियाद हैं. परिवार को बदनाम करने के लिए बहू की यह साजिश है. घटना जगाछा थाना अंतर्गत मौरीग्राम मिल गेट की है. पीडि़ता का नाम मीनाक्षी हालदार व 11 वर्षीय बेटी का नाम अदिति है. मीनाक्षी का मायका पांचला के पानीहारा में है. वर्ष 2003 में उसकी शादी इंद्रजीत हालदार से हुई. पीडि़ता के अनुसार, शादी में 50 हजार नकद के अलावा पांच भरी सोना भी दिया गया, लेकिन दहेज की मांग बदस्तूर जारी रही. शादी के एक साल बाद मीनाक्षी ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन आरोप है कि गृहवधू पर अत्याचार कम नहीं हुआ. पति इंद्रजीत रेलवे सुरक्षा बल में एक अधिकारी के बॉडीगार्ड हैं. पिछले वर्ष दिसंबर में मीनाक्षी बेटी को लेकर मायका चली गयी. मीनाक्षी ने बताया कि उसने ससुराल आने की काफी कोशिश की, लेकिन पति व ससुरालवालों ने उसे नहीं आने दिया. अंत में विवश होकर वह गुरुवार से बेटी के साथ भूख हड़ताल पर बैठी है. मीनाक्षी का कहना है कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा, उसकी भूख हड़ताल जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें