दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर फांड़ी से चंद मीटर दूर एक आवास में विगत सोमवार को व्यवसायी के घर हुई दु:साहसिक डकैती कांड में दुर्गापुर पुलिस को अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई. घटना से लोगों में रोष का माहौल बना हुआ है.
मंगलवार को सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस एवं फरीदपुर फांड़ी पुलिस खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच–पड़ाल की, खोजी कुत्तों ने कोलाबगान के कुछ युवकों के समक्ष जाकर उनकी पहचान की थी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया था. तीन युवकों को हिरासत में लेने के बाद कोला बागान के युवकों ने फांड़ी पर प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद तीनों युवकों को छोड़ दिया गया.
दुर्गापुर में आये दिन चोरी, छिनतई, डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हई है. सिटी सेंटर का दुकानदार सोमेश्वर घोष, जयशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस एक तरफ वाहन चालकों को धर–पकड़ कर रही है, लेकिन आपराधिक घटनाओं को रोकने में पूरी तरह विफल है.
दुर्गापुर को अपराधमुक्त शहर बनाने की दिशा में कार्य करनी चाहिए. इस संदर्भ में आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी एस शल्वे मुरगन से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अभी तक किसी को गिरफतार नहीं किया जा सका है, लेकिन जल्द ही सफलता हाथ लगेगी.