21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : हड़ताल के दौरान 15 बसों में तोड़फोड़ (फो 4)

– तृणमूल समर्थकों पर आरोप हावड़ा. हड़ताल के दौरान हावड़ा में हुई झड़प के दौरान 15 बसों में तोड़फोड़ की गयी. बंद के खिलाफ गुरुवार सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतर गये थे. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने कोना बस स्टैंड में खड़ीं 10 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. […]

– तृणमूल समर्थकों पर आरोप हावड़ा. हड़ताल के दौरान हावड़ा में हुई झड़प के दौरान 15 बसों में तोड़फोड़ की गयी. बंद के खिलाफ गुरुवार सुबह से ही तृणमूल कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतर गये थे. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने कोना बस स्टैंड में खड़ीं 10 बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि तृणमूल समर्थक यहां बस चालकों से बस सेवा बहाल करने को कह रहे थे, लेकिन चालक के तैयार नहीं होने पर गुस्साये समर्थकों ने 10 बसों में तोड़फोड़ की. इसके अलावा गोलाबाड़ी में हावड़ा-बारूईपुर, हावड़ा ब्रिज के पास हावड़ा-सियालदह व बांकड़ा बाजार के पास कुछ मिनी बसों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. बंद के दौरान शहरी अंचल में कुल 15 बसों में तोड़फोड़ की गयी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. सुबह से सड़कों पर बसों की संख्या काफी कम देखी गयी. हावड़ा स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड पर टैक्सियां नहीं होने की वजह से दूरगामी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. उपनगरीय क्षेत्रों से आनेवाली लोकल ट्रेनों में दैनिक यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन दूसरी ओर जिले के सभी मिलें, शैक्षणिक संस्थान, शॉपिंग मॉल, बाजारें खुली रहीं. शालीमार स्थित टाटा स्टील स्टॉक यार्ड में भी काम सामान्य रहा. यहां के आइएनटीटीयूसी समर्थित यूनियन के सचिव राम प्रकाश राय ने बताया कि यार्ड में काम अन्य दिनों की तरह रहा. श्रमिकों की उपस्थिति सामान्य देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें