उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में तृणमूल का मूल लक्ष्य भाजपा थी. जहां भी भाजपा की स्थिति मजबूत थी वहीं पर रिगिंग अधिक की गयी. भाजपा ने पिछले निगम चुनाव में तीन सीटें जीती थी अब वह बढ़कर सात हो गयी है. मुख्यमंत्री के विधानसभा केंद्र के वार्ड 70 में भी भाजपा ने जीत हासिल की है. 22 व 42 नंबर वार्ड में प्रतिकूल परिस्थितियों में भाजपा ने जीत हासिल की. 23 नंबर वार्ड से लगातार कभी कोई नहीं जीता था लेकिन भाजपा ने यहां भी लगातार जीत हासिल की.
वाममोरचा की सीट पर नजर डाली जाये तो उसकी सीटें 33 से घट कर 15 हो गयी हैं. कांग्रेस की सीटें 10 से घट कर पांच हो गयी हैं. गत नगरपालिका चुनाव में नौ नगरपालिकाओं में भाजपा को कुल 16 सीटें मिली थी. अब उसे कुल 36 नगरपालिकाओं में 82 सीटें मिली हैं. कांग्रेस की नगरपालिकाओं में कुल सीटें 418 से घट कर 184 हो गयी हैं. वामो की सीटें 606 से घट कर 280 हो गयी हैं.