कोलकाता. शनिवार को आये भयावह भूकंप के बाद अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण महानगर स्थित नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारी व कर्मचारी बेहद चिंतित हंै. नेपाल वाणिज्य दूतावास में काम करनेवाले एक कर्मचारी दुलाल ने बताया : शनिवार के बाद से मेरा अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ है. मुझे अपने परिवार की स्थिति के बारे में नहीं पता कि वे लोग जीवित हैं या नहीं. मैं बहुत चिंतित हूं. नेपाल के भूकंप से प्रभावित इलाकों में भोजन, पानी, बिजली और दवाइयों का संकट है और खौफ के कारण लाखों लोग अब भी खुले मैदान में अपना समय गुजार रहे हैं. वाणिज्य दूतावास की एक वरिष्ठ अधिकारी सीता बसनेत ने कहा कि दूतावास में तीन और कर्मचारी हैं, जिनका नेपाल में अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ है. श्रीमती बसनेत ने बताया कि दुलाल के अलावा हमारे वाणिज्य दूतावास में तीन और कर्मचारी हैं, जिनका अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं हो पाया है. वे बहुत चिंतित हैं. संचार लाइनें पूरी तरह ठप हैं, इस वजह से उनसे संपर्क करना बहुत कठिन हो रहा है. उन्होंने कहा कि उनका नेपाल में अधिकारियों से संपर्क हुआ है और उनसे कोलकाता में काम करनेवाले इन कर्मचारियों के परिजनों का पता लगाने का अनुरोध किया गया है. कोलकाता में नेपाल के महावाणिज्य दूत चंद्र कुमार घिमिरी ने कहा कि उनके देश में भूकंप से संचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गयी हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को भूकंप के बाद मैं अपने परिवार से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ढाई घंटे के बाद ही उनसे संपर्क हो पाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर से संपर्क नहीं होने से नेपाली वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी चिंतित
कोलकाता. शनिवार को आये भयावह भूकंप के बाद अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण महानगर स्थित नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारी व कर्मचारी बेहद चिंतित हंै. नेपाल वाणिज्य दूतावास में काम करनेवाले एक कर्मचारी दुलाल ने बताया : शनिवार के बाद से मेरा अपने परिवार से संपर्क नहीं हुआ है. मुझे अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement