कोलकाता: श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के अंदर छेड़खानी को लेकर दमदम मेट्रो स्टेशन में यात्रियों द्वारा हंगामे की घटना के बाद सोमवार देर रात प्रत्यक्षदर्शी महिला वकील की शिकायत पर सिंथी थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी व्यक्ति का नाम संजय साहा (40) है. वह उत्तर 24 परगना के खड़दह का रहनेवाला है. वह एक निजी कंपनी का कर्मचारी है और सोमवार रात काम खत्म कर दमदम लौट रहा था. डीसी (नॉर्थ) गौरव शर्मा ने बताया कि जिस महिला के साथ छेड़खानी हुई वह आरोपी युवक का पर्स छीनकर श्यामबाजार स्टेशन में उतर गयी. उसके साथ सफर कर रही एक अन्य महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने उसके बयान के आधार पर संजय को गिरफ्तार किया.
मंगलवार को उसे सियालदह कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए पीड़ित युवती की तलाश की जा रही है. जिसके बयान के आधार पर मामले की जांच की जायेगी.