उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कट्टर हिंदुत्व एजेंडा को संरक्षण दे रही है. केंद्र सरकार की आर्थिक नीति के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से लड़ाई का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिन के नाम पर जनहित विरोधी नयी अर्थव्यवस्था नीति तथा तीव्र सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रही है.
राज्य की राजनीतिक स्थिति पर श्री येचुरी ने कहा कि राज्य में लोग बहुत ही खतरनाक स्थिति में रह रहे हैं. वे भाजपा की बहुसंख्यक सांप्रदायिकता और तृणमूल कांग्रेस की अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता के बीच फंस गये हैं. उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को माकपा महासचिव का पद संभालने के बाद श्री येचुरी का यह पहला कोलकाता दौरा है.