कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इस वर्ष बीसीसीआइ से मिली पेंशन की पूरी रकम बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अंकित केसरी के परिवार को देने का फैसला किया है. इसके साथ ही सौरभ ने अगले वर्ष से बोर्ड से मिलने वाली पेंशन की रकम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) में रजिस्टर्ड जख्मी खिलाडि़यों के इलाज के लिए देने का भी फैसला किया है. सीएबी फाइनेंस कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सौरभ ने बताया कि उन्होंने अपनी पेंशन की रकम अंकित के परिवार को देने का फैसला किया है. इसके साथ ही वह घायल खिलाडि़यों के इलाज के लिए भी रकम देंगे. यह फायदा केवल उन खिलाडि़यों को मिलेगा, जो सीएबी में रजिस्टर्ड हैं. इसके लिए वह बोर्ड से पेंशन के रुप में मिलने वाली रकम का इस्तेमाल करेंगे. बीसीसीआइ की पेंशन योजना के अनुसार पूर्व टेस्ट खिलाडि़यों को प्रत्येक वर्ष 420000 रुपये मिलता है. अंकित केसरी की मौत के बाद यह आरोप लगा था कि मैदान में खिलाडि़यों के इलाज के लिए पर्याप्त मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है. सौरभ ने इस मुद्दे पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है. सीएबी के संयुक्त सचिव सौरभ ने बताया कि सीएबी जल्द ही तीन एंबुलेंस खरीदेगा, जो जरूरी सुविधाओं से लैस होंगे. उधर सीएबी के कोषाध्यक्ष विश्वरूप दे ने यह एलान किया है कि सीएबी अंकित के परिजनों को दास लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगा. श्री दे ने बताया कि उन लोगों ने यह रकम अंकित के परिजनों को देने का फैसला किया है. सीएबी की कार्यकारी कमेटी इस फैसले को मंजूर कर चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बोर्ड से मिले पेंशन की रकम अंकित के परिवार को देंगे सौरभ
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने इस वर्ष बीसीसीआइ से मिली पेंशन की पूरी रकम बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अंकित केसरी के परिवार को देने का फैसला किया है. इसके साथ ही सौरभ ने अगले वर्ष से बोर्ड से मिलने वाली पेंशन की रकम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement