आरोपी यानी मृतक का छोटा भाई रनदीप बनर्जी (48) अपने बड़े भाई सुदीप बनर्जी (52) पर उनके पैतृक इमारत पर प्रमोटिंग कराने के लिए दबाव बना रहा था. सुदीप उक्त इमारत में अपने दो भाइयों संदीप और रनदीप के साथ रहता था. काफी नशा करने के कारण इलाके में तीनों भाइयों की छवि अच्छी नहीं बतायी गयी है. इमारत करीब पांच कट्ठा जमीन में स्थित है. वहां रहने वाले किरायेदारों से मिलने वाले रुपये से उनका चलता था. भाइयों में सुदीप ही विवाहित था. विगत आठ वर्ष पहले न्यूरो की बीमारी से वह ग्रसित हो गया था.
सूत्रों के अनुसार शराब की लत के कारण उसकी पत्नी और बेटा कहीं दूसरे जगह रहते हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उक्त घर में काम करनेवाली अल्पना, चंपा मल्लिक व ड्राइवर से भी पूछताछ की गयी है. ध्यान रहे कि विगत गुरुवार की देर रात गरियाहाट थाने में सुदीप के संदिग्ध अवस्था में पाये जाने की सूचना मिली थी. इस घटना में सुदीप का रिश्तेदार जयदीप बनर्जी द्वारा रनदीप के खिलाफ दर्ज करायी गयी शिकायत व घटनास्थल पर मिले कुछ सबूतों के आधार पर रनदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है.