21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायण चयन के लिए उपलब्ध: गंभीर

कोलकात. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने इस खबर का खंडन किया है कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में वेस्ट इंडीज के प्रतिभाशाली स्पिनर सुनील नारायण नहीं खेलेंगे. शनिवार को इडेन गार्डन में अभ्यास शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि […]

कोलकात. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने इस खबर का खंडन किया है कि रविवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाले मैच में वेस्ट इंडीज के प्रतिभाशाली स्पिनर सुनील नारायण नहीं खेलेंगे. शनिवार को इडेन गार्डन में अभ्यास शुरू होने से पहले मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कहा कि नारायण रविवार के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. गौरतलब है कि नारायण की गेंदबाजी एक्शन पर फिर से उंगली उठी है और बोर्ड की तकनीकी कमेटी ने उन्हें चेन्नई स्थित एसआरएएसएससी के माध्यम से अपना एक्शन सुधारने के लिए कहा है. गंभीर ने बताया कि फिलहाल वह चेन्नई में टेस्ट दे रहे हैं, जिसका परिणाम 48 घंटे के अंदर आ जायेगा. टीम प्रबंधन किसी तरह का खतरा मोल लेना नहीं चाहता है, पर यह तय है कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं. गंभीर ने कहा कि नारायण हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हंै. बार-बार यह मुद्दा उठाना बेहद परेशान करने वाला है, पर हमारे पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है. हमें इसके साथ ही चलना होगा. नारायण के नहीं खेलने की स्थिति में उसके विकल्प के बारे में पूछे जाने पर कप्तान ने कहा कि अगर हम सुनील को आराम देने का फैसला करते हैं तो ब्रॉड हॉग उनकी जगह ले सकते हैं, जो गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों में अपने हाथ दिखा सकते हैं. जोहान बोथा व केसी करियप्पा में से भी किसी एक को मौका मिल सकता है. गंभीर ने कहा कि हमारा आक्रमण हमेशा नारायण को केंद्र कर ही होता है, पर अगर वह नहीं खेलते हैंं तो हमें अगली रणनीति के लिए इंतजार करना होगा. गंभीर ने कहा कि टीम प्रबंधन नारायण के प्रदर्शन से संतुष्ट है. हमें उम्मीद है कि इस बार भी वह स्थिति से निबटने में कामयाब होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें