18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

91 नगर निकायों के चुनाव का प्रचार खत्म, राज्य चुनाव आयुक्त को राज्यपाल की सलाह, निष्पक्ष चुनाव कराये आयोग

कोलकाता: राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय को 25 अप्रैल को राज्य के 91 नगर निकायों के होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को कहा है. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को ‘जरूरी सलाह’ दी है. राज्यपाल का बयान […]

कोलकाता: राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय को 25 अप्रैल को राज्य के 91 नगर निकायों के होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को कहा है. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त को ‘जरूरी सलाह’ दी है. राज्यपाल का बयान विपक्षी दलों के उन आरोपों की पृष्ठभूमि में आया है कि राज्य चुनाव आयोग पिछले 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम के चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न नहीं करा सका.

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें राज्य चुनाव आयुक्त से जो कुछ भी कहना था उन्होंने कहा है. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए जरूरी सलाह दी है कि आने वाला चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से कराया जाये. गौरतलब है कि श्री उपाध्याय ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस बीच, शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम और 90 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनाव का प्रचार बुधवार को थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रचार किया. कहीं-कहीं चुनाव प्रचार के दौरान डराने-धमकाने की शिकायतें भी मिली हैं.

राज्य चुनाव आयुक्त ने की बैठक: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती को लेकर भी चर्चा की गयी. केंद्रीय सुरक्षा बलों को अलर्ट रखा जायेगा ताकि कहीं गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल भेजा जा सके. बैठक के बाद श्री उपाध्याय ने बताया कि सीमावर्ती जिलों के बोर्डर सील करने के निर्देश दिये गये हैं.
नगरपालिका चुनाव के दौरान 320 बूथों पर कैमरा लगाये जायेंगे और सभी कैमरे पर जिला प्रशासन को कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम चुनाव के दिन कई जगहों पर हिंसा हुई थी. राज्य चुनाव आयोग इसकी पुनरावृति नहीं चाहता है. इसलिए आयोग ने सभी जिलाधिकारियों व एसपी को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें