कोलकाता : दार्जिलिंग के हज यात्रियों को लगातार बंद के कारण हो रही दिक्कतों के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी फोरम ने गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) की कड़ी निंदा की.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फोरम के अध्यक्ष इदरीस अली ने कहा कि हज इसलाम में फर्ज है. पर दाजिर्लिंग में लगातार बंद के कारण हज यात्र पर जानेवाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. 29 अगस्त टीकाकरण की आखिरी तारीख थी, पर बंद के कारण दाजिर्लिंग के किसी भी हज यात्री को टीका नहीं लगाया जा सका, जबकि प्रत्येक हज यात्री के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है. इसके बगैर सउदी अरब में उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.
टीपू सुलतान मसजिद के शाही इमाम मौलाना नुरूर्रहमान बरकती ने कहा कि किसी के भी धार्मिक कर्मकांड में रोड़ा लगाना अवैध व असंवैधानिक है. अदालत पहले ही इस बंद को अवैध बता चुकी है. ऐसे में सरकार को विमल गुरुंग व उसके साथियों को फौरन गिरफ्तार कर लेना चाहिए. नाखुदा मसजिद के इमाम मौलाना शफी कासमी ने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है.
संविधान ने सभी भारतीयों को बराबर की आजादी और अपने धर्म के अनुसार चलने का अधिकार दिया है. गोजमुमो को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके इस आंदोलन से किसी हज यात्री को दिक्कत न हो.