कोलकाता : कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के इडेन वार्ड स्थित कैंटिन से आज सुबह कई शराब की खाली बोतलें बरामद की गयीं. इस संबंध में ग्रुप डी कर्मियों ने पुलिस फांड़ी में शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह ग्रुप डी कर्मी कैंटिन में सफाई कर रहा था.
तभी उसकी नजर वहां रखी शराब की खाली बोतलों पर पड़ी. कर्मी बोतलों को देख अपने सहकर्मियों की इसकी जानकारी दी व साथ ही ग्रुप डी के कर्मियों ने पास के पुलिस फांड़ी में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. आरोप है कि जूनियर डॉक्टर रात में शराब पीकर डय़ूटी करते हैं और खाली बोतल कैंटिन में फेंक देते हैं.
फिलहाल इस संबंध में अस्पताल के प्रिसिंपल तपन कुमार लाहिड़ी ने कुछ बताने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.