विकास में मेयर बाधक
हावड़ा : तीन दशक से भी ज्यादा समय तक राज्य की सत्ता पर काबिज माकपा ने राज्य के समुचित विकास को अवरुद्ध किया है. गलत और तंग मानसिकता कीराजनीति के कारण राज्य से उद्योग जगत की रुचि लगभग खत्म हो गयी थी.
विकास का कार्य रुक जाने के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति नाजुक हो चुकी थी, लेकिन दो वर्ष पुरानी तृणमूल सरकार ने अपने इस छोटे से कार्यकाल में विकास की गति को काफी तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है.
उक्त बातें उत्तर हावड़ा के तृणमूल कांग्रेस विधायक अशोक घोष ने कहीं. वह रविवार को उत्तर हावड़ा के सलकिया रोड इलाके में सुलभ शौचालय के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. विधायक फंड के 7 लाख 90 हजार रुपये की लागत से निर्मित शौचालय के उदघाटन के बाद श्री घोष ने इसे आम लोगों को समर्पित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भविष्य में उत्तर हावड़ा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी की ओर से प्रयास किया जा रहा है.
विकास परियोजनाएं अधर में
श्री घोष ने कहा कि नयी सरकार राज्य में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए दिन रात प्रयास कर रही है, लेकिन माकपा इसमें बाधा डालने की कोशिश कर रही है. हावड़ा का फीस मार्केट, सड़क व स्ट्रीट लाइट से संबंधित कई परियोजनाएं निगम के उदासीन रवैये के कारण अधर में हैं. इसका खामियाजा माकपा को भुगतना पड़ेगा. कार्यक्रम में उत्तर हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के सचिव बदरुदोजा अंसारी, गौतम चौधरी, पार्षद माला मंडल, कार्तिक भौमिक, पूर्णेदु बसु, सुदीप घोष, रजत सरकार व मोहम्मद रुस्तम सहित अन्य मौजूद रहे.