29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में डायरिया का प्रकोप

हावड़ा : हावड़ा में डायरिया के प्रकोप से आम लोगों में आतंक है. रविवार को घुसुड़ी स्थित सत्याबाला आइडी अस्पताल में डायरिया से पीड़ित सात मरीजों को दाखिल कराया गया. वहीं, बीते तीन दिनों में इस रोग की चपेट में आये 19 से भी ज्यादा मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया जा चुका है. वहीं, […]

हावड़ा : हावड़ा में डायरिया के प्रकोप से आम लोगों में आतंक है. रविवार को घुसुड़ी स्थित सत्याबाला आइडी अस्पताल में डायरिया से पीड़ित सात मरीजों को दाखिल कराया गया. वहीं, बीते तीन दिनों में इस रोग की चपेट में आये 19 से भी ज्यादा मरीजों को अस्पताल में दाखिल कराया जा चुका है.

वहीं, टीएल जायसवाल अस्पताल, हावड़ा जिला अस्पताल अन्य शहर के अन्य नर्सिग होम में डायरिया के मरीजों का इलाज चल रहा है. लोगों को उलटी, चक्कर कमजोरी की शिकायत हो रही है. इस बाबत विरोधी दलों का आरोप है कि हावड़ा के विभिन्न इलाकों में जलजमाव के बाद गंदगी से निबटने में स्थानीय प्रशासनिक तंत्र के उदासीन रवैये के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

इस बाबत विरोधी दलों तृणमूल कांग्रेस के रजत सरकार, कांग्रेस के सांगठनिक सचिव शैलेश राय, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष उमेश राय ने घटना के लिए निगम के उदासीन रवैये को जिम्मेदार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें