21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब-इंस्पेक्टर को किया गया क्लोज

-इकबालपुर थाने में युवकों को पीटे जाने के मामले में दर्ज करायी गयी थी शिकायतकोलकाता. इकबालपुर थाने में मोबाइल फोन के सिम कार्डों की चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराने के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दो छात्रों को पीटने के मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर पीयूष सरकार को बुधवार को क्लोज कर दिया गया है. इधर […]

-इकबालपुर थाने में युवकों को पीटे जाने के मामले में दर्ज करायी गयी थी शिकायतकोलकाता. इकबालपुर थाने में मोबाइल फोन के सिम कार्डों की चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराने के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दो छात्रों को पीटने के मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर पीयूष सरकार को बुधवार को क्लोज कर दिया गया है. इधर इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस की ओर से छात्र आदिल नासेर और आकिब नासेर के खिलाफ ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार व मारपीट के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा 353, 506 और 114 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इधर सब-इंस्पेक्टर पीयूष सरकार के खिलाफ भी युवकों ने दुर्व्यवहार व मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. सूत्रों के अनुसार लॉ की पढ़ाई करनेवाले आदिल व कक्षा 12वीं का छात्र उसका भाई आकिब मोबाइल फोन के सिम कार्ड की चोरी हो जाने की शिकायत लेकर विगत मंगलवार की रात इकबालपुर थाने पहुंचे थे. कथित तौर पर उनके मोबाइल फोन की चोरी हो गयी थी, लेकिन बाद में फोन मिल गया था, लेकिन सिम कार्ड नहीं मिले. इस बाबत वे एफआइआर करना चाहते थे. आरोप के मुताबिक मोबाइल फोन मिल जाने के कारण पुलिस ने पहले उनकी शिकायत नहीं लेनी चाही. इसी बाबत पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी. इधर आरोप लगाया गया है कि शिकायत दर्ज कराने आये युवक लिखित तौर पर अपनी शिकायत दर्ज कराना नहीं चाहते थे. फिलहाल पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है. पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर पद कार्यरत एक अधिकारी के नेतृत्व में पूरे मामले को देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें