Advertisement
नेट निरपेक्षता के अनुचित व्यापार व्यवहार मामले पर गौर कर रहा सीसीआइ
कोलकाता : नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने मंगलवार को कहा कि वह दूरसंचार व इंटरनेट कंपनियों द्वारा अपनी मजबूत स्थिति के संभावित दुरुपयोग के मामले पर विचार कर रहा है. आयोग के सदस्य यू सी नाहटा ने कहा कि सीसीआइ इस मामले पर विचार कर रहा है […]
कोलकाता : नेट निरपेक्षता को लेकर जारी बहस के बीच भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) ने मंगलवार को कहा कि वह दूरसंचार व इंटरनेट कंपनियों द्वारा अपनी मजबूत स्थिति के संभावित दुरुपयोग के मामले पर विचार कर रहा है.
आयोग के सदस्य यू सी नाहटा ने कहा कि सीसीआइ इस मामले पर विचार कर रहा है कि क्या कंपनियां अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग कर रही हैं. नियामक यह समझने की कोशिश कर रहा है कि इस तरह का व्यवहार केवल क्षेत्रवार या शुल्क दर मुद्दा है या वे प्रतिस्पर्धी नियमों का उल्लंघन करते हैं.
आयोग यह देखना चाहता है कि दूरसंचार कंपनियां व इंटरनेट सेवा प्रदाता चुनिंदा मोबाइल एप व वेबसाइटों को तरजीह देकर अनुचित व्यापार व्यवहार में शामिल हैं. नेट निरपेक्षता से आशय इंटरनेट के सारे ट्रैफिक से समान व्यवहार करना है और किसी कंपनी या एप को भुगतान के आधार पर प्राथमिकता देना इस अवधारणा का उल्लंघन माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement