Advertisement
रेलवे के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी : जीएम
पूर्व रेलवे मुख्यालय में समीक्षा बैठक ट्रेन परिचालन में 99 प्रतिशत पंच्युलिटी का लक्ष्य कोलकाता : भारतीय रेलवे में पूर्व रेलवे की अपनी एक अलग पहचान रही है. इसके ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखने में अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी बड़ी भूमिका है. इसलिए मैं चाहता हूं कि अधिकारी रेलवे के प्रति जवाबदेह बनें.पूर्व रेलवे […]
पूर्व रेलवे मुख्यालय में समीक्षा बैठक
ट्रेन परिचालन में 99 प्रतिशत पंच्युलिटी का लक्ष्य
कोलकाता : भारतीय रेलवे में पूर्व रेलवे की अपनी एक अलग पहचान रही है. इसके ऐतिहासिक महत्व को बरकरार रखने में अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी बड़ी भूमिका है. इसलिए मैं चाहता हूं कि अधिकारी रेलवे के प्रति जवाबदेह बनें.पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में आयोजित समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने ये बातें कहीं.
उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि ट्रेनों के सही समय पर परिचालन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये. खासकर उपनगरीय ट्रेनों के परिचालन पर अधिकारियों द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट पर महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे और गौर रेलवे कारणों से ट्रेनों को रोकनेवालों से रेलवे किसी तरह की नरमी नहीं बरतेगी. उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर रेल रोकनेवालों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जाये. रेलवे क्रॉसिंग पर बेतरतीब वाहन चला कर रेलवे बैरियर और रेलवे सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचानेवाले चालकों के खिलाफ आरपीएफ और जीआरपी को मामला दर्ज करने का आदेश जीएम ने दिया.
रेल सूत्रों के अनुसार, जीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी सूरत में इस वित्त वर्ष के अंत तक पूर्व रेलवे के 97 बचे मानव रहित लेबल क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया जायेगा. इस दौरान महाप्रबंधक ने उपनगरीय ट्रेनों के परिचालन में 99 प्रतिशत पंच्युलिटी प्राप्त करने के लिए कार्य करने को कहा. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेनों के परिचालन के निर्धारित लक्ष्य 95 प्रतिशत को पूर्व रेलवे ने पहले ही प्राप्त कर लिया है.
पूर्व रेलवे प्रत्येक दिन 1926 मेल/एक्सप्रेस और उप नगरीय ट्रेनों का परिचालन करती है, जबकि 33 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है. बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ चारों मंडलों के प्रमुख भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement