कोलकाता: महानगर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है. महानगर के ईएमबाइपास से लेकर शहर के सभी महत्वपूर्ण रास्तों की हालत बेहद जजर्र हो गयी है. इनमें डायमंड हार्बर रोड, डीसी डे रोड, गोविंद खटिक रोड, कुस्टिया रोड इत्यादि पर तो पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है. सड़कों की खराब हालत के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ यात्रियों को भी भारी परेशानी हो रही है. शहर की इन बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए कोलकाता नगर निगम ने अब कमर कस ली है.
सूत्रों के अनुसार सितंबर के दूसरे सप्ताह से बदहाल सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा. शहर के 200 से अधिक सड़क निगम के अंतर्गत हैं. जिनमें लगभग सौ बड़े सड़क हैं. निगम के सड़क विभाग के मेयर परिषद सदस्य सुशांत घोष ने बताया कि कोलकाता के एक से 141 नंबर वार्ड तक सभी रास्तों की मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. बारिश के थोड़ा कम होते ही यह काम आरंभ हो जायेगा. सितंबर के दूसरे सप्ताह से काम शुरू होने की उम्मीद है. हमारा लक्ष्य दुर्गापूजा से पहले काम पूरा कर देना है. इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जायेगा.
सभी सड़कों की जिम्मेदारी हमारी नहीं
श्री घोष ने बताया कि महानगर की सभी सड़कों की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. काफी सड़कें पीडब्लूडी, कोलकाटा पोर्ट ट्रस्ट, केएमडीए इत्यादि अन्य संस्थाओं की है. वैसे हाल के दिनों में हम लोगों ने कुछ सड़कों की जिम्मेदारी केएमडीए से अपने हाथों में ली है. इनकी मरम्मत का काम भी साथ में ही शुरू होगा.