Advertisement
तृणमूल नेताओं के साथ घूम रहे थे शूटर
तृणमूल नेता संजय बक्शी व तपन राय के साथ आरोपियों की तसवीर सामने आयी कोलकाता : नगर निगम चुनाव के दिन मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में हुई फायरिंग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल के घायल होने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को राजनेता अब पहचानने से भी इनकार कर रहे हैं. लेकिन जो […]
तृणमूल नेता संजय बक्शी व तपन राय के साथ आरोपियों की तसवीर सामने आयी
कोलकाता : नगर निगम चुनाव के दिन मध्य कोलकाता के गिरीश पार्क इलाके में हुई फायरिंग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल के घायल होने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को राजनेता अब पहचानने से भी इनकार कर रहे हैं. लेकिन जो तसवीरें सामने आयी हैं, उससे लगता है कि चुनाव से पहले तृणमूल नेता शूटरों के साथ घूम रहे थे.
सब-इंस्पेक्टर को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार मनोज माली और इफ्तिखार आलम के साथ तृणमूल नेता संजय बक्सी की तसवीर मिलने से सियासी भूचाल आया हुआ है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी तृणमूल कांग्रेस की रैली में भी देखे जाते थे.
41 नंबर वार्ड के तृणमूल उम्मीदवार तपन राय के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान भी आरोपी मनोज माली की मौजूदगी की बात सामने आयी है. इधर, तृणमूल नेता संजय बक्सी ने आरोपियों को पहचानने से इनकार करते हुए कहा कि उनसे उनका कोई संबंध नहीं है.
बक्सी का कहना है कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं. एक दिन में वह कई लोगों से मिलते हैं. इलाके के कई लोग उनके साथ फोटो भी खिंचवाने की मांग करते हैं. उन्होंने शायद ही किसी व्यक्ति की यह पेशकश ठुकरायी हो.
बक्सी ने कहा : गिरीश पार्क कांड के आरोपियों के साथ फोटो की बात को सामने रखना महज जांच को गुमराह करना है. गिरफ्तार आरोपियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वे कभी भी गिरीश पार्क में घटी घृणित घटना और आरोपियों का समर्थन नहीं कर सकते हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरीश पार्क की घटना की जांच में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है.
क्या है मामला
गौरतलब है कि 18 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम के 144 वार्डो का चुनाव संपन्न हुआ. मतदान खत्म होने के बाद गिरीश पार्क इलाके के सिंघीबागान में दो दलों के बीच भिड़ंत के दौरान गोली लगने से सब-इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल घायल हो गये. घटना के सिलसिले में किशोर पासवान (30), शिव कुमार राउत (32), मनोज माली (31), इफ्तिखार आलम (30), अशोक साह उर्फ मंटू और दीपक सिंह उर्फ पापाइ को गिरफ्तार किया गया है. अब आरोपियों के बड़े नेताओं से संबंध सामने आ रहे हैं, जबकि नेता उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement