Advertisement
भाजपा प्रत्याशी को पुलिस सहायता देने का निर्देश
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हुगली पुलिस को उत्तरपाड़ा के एक भाजपा उम्मीदवार को उचित सहायता देने का आदेश दिया, ताकि वह 25 अप्रैल को निकाय चुनावों के लिए प्रचार कर सकें. न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने उत्तरपाड़ा में वार्ड संख्या 17 से उम्मीदवार गणोश बनर्जी की एक याचिका पर यह आदेश दिया. गणोश बनर्जी […]
कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने हुगली पुलिस को उत्तरपाड़ा के एक भाजपा उम्मीदवार को उचित सहायता देने का आदेश दिया, ताकि वह 25 अप्रैल को निकाय चुनावों के लिए प्रचार कर सकें.
न्यायाधीश आइपी मुखर्जी ने उत्तरपाड़ा में वार्ड संख्या 17 से उम्मीदवार गणोश बनर्जी की एक याचिका पर यह आदेश दिया. गणोश बनर्जी के वकील सुप्रदीप राय ने अदालत से कहा कि उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार से रोक रहे हैं.
अदालत ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्याशी चुनाव में प्रचार कर पाये. अदालत ने इस आदेश का उल्लंघन होने की स्थिति में याचिकाकर्ता को इससे अदालत को अवगत कराने की अनुमति भी प्रदान की. अदालत ने कहा कि चुनाव आयोग व राज्य सरकार निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे.
पुलिस सुरक्षा के लिए रिट याचिका : कोलकाता : नैहाटी नगरपालिका के 13 नंबर वार्ड के भाजपा उम्मीदवार सुनाम कुमार दास ने कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने धमकी मिलने का आरोप लगाते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है. साथ ही कहा है कि मतदान के दिन हर बूथ में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement