जब आप स्नातक पढ़ाई पूरी कर बाहर की दुनिया में कदम रखेंगे, तो आपके लिए अनेक अवसर प्रतीक्षा कर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से किसी कंपनी की नौकरी करने से ज्यादा बेहतर यही होगा कि आज के युवा अपने ही उद्यम के लिए प्रयास करें. यदि आपके पास अच्छा विकल्प है और धन का सहयोग है तो आप जोखिम उठा सकते हैं.
Advertisement
उद्यम संबंधी अवसरों का अधिकतम उपयोग करें : टाटा
कोलकाता/मुंबई. एमआइएसबी बोकोनी स्कूल ने अपने दूसरे बैच के विद्यार्थियों की स्नातक पढ़ाई पूरी होने पर विशेष कार्यक्र म का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास मौजूद उद्यम संबंधी अवसरों का अधिकतम उपयोग करें. उन्होंने […]
कोलकाता/मुंबई. एमआइएसबी बोकोनी स्कूल ने अपने दूसरे बैच के विद्यार्थियों की स्नातक पढ़ाई पूरी होने पर विशेष कार्यक्र म का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास मौजूद उद्यम संबंधी अवसरों का अधिकतम उपयोग करें. उन्होंने कहा कि हम आज भारत के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दौर में जीवित हैं.
गौरतलब है कि एमआइएसबी बोकोनी स्कूल, यूरोप के प्रमुख संस्थान बोकोनी विश्वविद्यालय का पहला विदेशी अध्ययन केन्द्र (कैंपस) है. मुंबई में आयोजित कार्यक्र म के मुख्य अतिथि टाटा ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन टाटा थे. बोकोनी विश्वविद्यालय मिलान (इटली) के रेक्टर प्रो. आंद्रिया सिरोनी, वाइस रेक्टर प्रो. स्टेफानो कासेली भी उपस्थित थे.
इस मौके पर आंद्रिया सिरोनी ने कहा कि एक नागरिक के रूप में आपका व्यवहार बहुत मायने रखता है. साथ ही विश्व स्तर पर युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मांग के अनुरूप खुद को तैयार करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से विकसित होने देने से तर्क शक्ति बढ़ती है और इससे खुद का एक विचार कायम करने में भी मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि इस तरह आगे बढ़ने से हमें चुनौती का सामना करने और यथास्थिति को बदलने की प्रेरणा भी मिलती है. भावी प्रबंधकों और नागरिकों के लिए यह महत्वपूर्ण है.
कार्यक्र म में भारत और नेपाल में इटली के राजदूत लोरेंजो एन्जेलोनी, इटली के कौंसुल जनरल उगो सियारलतानी, मुंबई के पूर्व शेरिफ इंदु शाहनी तथा अवंता एर्गो लाइफ इंश्योरेंस के एमडी दीपक सूद विशेष रूप से आमंत्रित थे.
करीब बाइस महीनों के कठिन अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के बाद 2015 के बैच के छात्रों को एसडीए बोकोनी स्कूल की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन बिजनेस एंड इंटरनेशनल बिजनेस में डिप्लोमा के प्रमाण पत्र प्रदान किये गये.
एमाइएसबी स्कूल बोकोनी द्वारा भारतीय छात्रों को वैश्विक व्यापार का अनुभव प्रदान किया जाता है. इसमें व्यावहारिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण शामिल है. साथ ही मिलान बिजनेस स्कूल के अंतर राष्ट्रीय फैकल्टी द्वारा अपने अनुभव बांटे जाते हैं. छात्रों को चार महीने तक मिलान के बिजनेस स्कूल में हर सेमेस्टर की पढ़ाई नियमित रूप से करनी पड़ती है. साथ ही छात्रों को दूसरे वर्ष के दौरान उत्तरी अमेरिका के सहयोगी संस्थान के किसी एशियाई पार्टनर विश्वविद्यालय में स्पेशलाइजेशन करना पड़ता है. मिलान के बिजनेस स्कूल के अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार स्थापित एमआइएसबी स्कूल में भी छात्रों को विश्व स्तरीय पढ़ाई के साथ बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement