कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा रविवार को सुवर्ण बनिक समाज भवन में आयोजित चौथे वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व सांसद श्री दासगुप्ता ने कहा कि टैक्सी आंदोलन के आगे बंगाल सरकार झुक गयी है, लेकिन हमारी लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. प्रधानमंत्री श्रमिकों और किसानों की बात करते हैं, लेकिन भूमि अधिग्रहण और मोटर व्हीकल जैसे श्रमिक व किसान विरोधी कानून बनाते हैं.
Advertisement
30 को लालबाजार घेरेंगे टैक्सी चालक, 30 को टैक्सी हड़ताल
कोलकाता. पिछले एक वर्ष से कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने जिस प्रकार से आंदोलन कर के अपनी शक्ति का एहसास ममता सरकार को कराया राज्य में वह पहले नहीं दिखा था. टैक्सी चालकों के आंदोलन ने यह दिखा दिया है कि अपने हक को कैसे पाया जा सकता है. उक्त बातें श्रमिक संगठन […]
कोलकाता. पिछले एक वर्ष से कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने जिस प्रकार से आंदोलन कर के अपनी शक्ति का एहसास ममता सरकार को कराया राज्य में वह पहले नहीं दिखा था. टैक्सी चालकों के आंदोलन ने यह दिखा दिया है कि अपने हक को कैसे पाया जा सकता है. उक्त बातें श्रमिक संगठन एटक (एआइटीयूसी) के राष्ट्रीय महासचिव गुरुदास दासगुप्ता ने कहीं.
इस दौरान कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के महासचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने टैक्सी चालकों की सराहना करते हुए कहा कि यदि टैक्सी चालकों का भारी समर्थन नहीं होता तो शायद ही यह आंदोलन सफल हुआ होता. जब तक टैक्सी चालकों को संपूर्ण अधिकार और काम करने का भयमुक्त माहौल नहीं मिलता, तब तक हमारा अभियान जारी रहेगा. नवल किशोर ने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को राज्यव्यापी 24 घंटे की परिवहन हड़ताल होगी और शाम को टैक्सी चालकों का लालाबाजार अभियान होगा. श्री श्रीवास्तव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों को बार-बार धमकाया गया, उसी के विरोध में हम लालबाजार का घेराव करेंगे.
सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में एटक की राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कहा कि राज्य सरकार से लड़ कर आप ने अपना अधिकार प्राप्त किया है, लेकिन असली लड़ाई आप की केंद्र की मोदी सरकार से है, क्योंकि हाल ही में केंद्र सरकार ने जो मोटर व्हीकल एक्ट पास किया है, उससे परिवहन श्रमिकों की रोजी-रोटी पर काफी बुरा प्रभाव पड़नेवाला है. लिहाजा 30 जनवरी को देश की 17 ट्रेड यूनियनों से बंद का आह्वान किया है. कोलकाता के टैक्सी चालक भी इसमें शामिल होकर इसे सफल बनाये. कार्यक्रम में प्रदेश एटक के महामंत्री रंजीत गुहा, विधायक आनंदमय मंडल, प्रदेश एटक के संयुक्त सचिव कुमारेश कुंडू ने अपने-अपने वक्तव्य रखे. कार्यक्रम में सफल संचालन में एकराम खान, अवनीश शर्मा, अरूप मंडल, दिलीप महतो, प्रवीर दास, समीर खान, मो मुस्ताक, प्रदीप पाठक, राम खेलावन यादव, मो समरुद्दीन व भुनेश्वर प्रसाद वर्मा मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement