23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मौन जुलूस निकाला

हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह उर्फ भीम के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार शाम एक मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस 35 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्षद विनय सिंह के नेतृत्व में निकला गया. जुलूस में स्थानीय तृणमूल नेताओं के अलावा वार्ड […]

हावड़ा. तृणमूल कांग्रेस के पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह उर्फ भीम के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार शाम एक मौन जुलूस निकाला गया. जुलूस 35 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्षद विनय सिंह के नेतृत्व में निकला गया. जुलूस में स्थानीय तृणमूल नेताओं के अलावा वार्ड की जनता ने भी काली पट्टी बांध कर भाग लिया.

जुलूस पार्षद के कार्यालय के समक्ष से निकला व काजीपाड़ा, शिवपुर बाजार, आरएनआरसी घाट रोड, कोयला डिपो, शालीमार जीआरपी, बेताइतल्ला बाजार होते हुए शिवपुर थाना के पास पहुंच कर खत्म हुआ. इस दौरान वार्ड कमेटी की ओर से शालीमार जीआरपी व शिवपुर थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.

जुलूस में जिला उपाध्यक्ष कल्पनाथ राय, बृजनाथ सिंह, ब्लॉक महासचिव राम प्रकाश राय, ओम प्रकाश सिंह, भरत साव, प्रदीप गुप्ता, अंजनी राय सहित वार्ड स्तर के कई तृणमूल नेता शामिल थे. मृतक के भाई व पार्षद विनय सिंह ने बताया कि 13 दिन बीत गये, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. दो दिनों के अंदर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए, तो वार्ड कमेटी की ओर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा. दक्षिण हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव राम प्रकाश राय ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने दिन बीत गये, लेकिन एक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा.

यह शर्मनाक है. मालूम रहे कि छह अप्रैल को शिवपुर रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में पार्षद के भाई विनोद व भांजा राजेश सिंह जख्मी हुए थे. गोलीबारी करने का आरोप पूर्व पार्षद व तृणमूल नेता प्रदीप तिवारी के भाइयों पर है. अस्पताल में 11 दिनों तक मौत व जिंदगी से लड़ने के बाद शुक्रवार विनोद की मौत हो गयी. हालांकि राजेश की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ शालीमार जीआरपी में नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें