18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इडेन में मोबाइल चोरी की घटना में नाबालिग गिरोह शामिल

-पिछले मैच के दौरान इडेन की गैलरी से 50 से अधिक मोबाइल की हुई थी चोरी -गिरफ्तार किशोर के पास से 50 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कोलकाता. आइपीएल के मैच के दौरान इडेन की गैलरी से चोरी गये मोबाइल फोन की बरामदगी में लगी पुलिस ने एक रैकेट का खुलासा किया है. इस चोरी […]

-पिछले मैच के दौरान इडेन की गैलरी से 50 से अधिक मोबाइल की हुई थी चोरी -गिरफ्तार किशोर के पास से 50 से अधिक मोबाइल फोन बरामद कोलकाता. आइपीएल के मैच के दौरान इडेन की गैलरी से चोरी गये मोबाइल फोन की बरामदगी में लगी पुलिस ने एक रैकेट का खुलासा किया है. इस चोरी के रैकेट आठ से 10 साल उम्र के किशोरों का इस्तेमाल किया जा रहा था. दरअसल, इडेन में मोबाइल चोरी की घटना की जांच में जुटी विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने गुरुवार रात एक किशोर को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में पता चला कि उसके गिरोह में कई अन्य उसकी उम्र के किशोर शामिल हैं, जिन्होंने इडेन में मैच के दौरान लोगों के मोबाइल गायब करने की घटना को अंजाम दिया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस दो अन्य किशोर की तलाश में है. पुलिस ने उस किशोर के पास से 50 से ज्यादा नामी कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किये. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डीडी कंकर प्रसाद बारुई ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने गिरोह का पता लगाने के साथ चोरी में गये एक लाख रुपये मूल्य का मोबाइल बरामद किया.गौरतलब है कि पिछले आइपीएल मैच के दौरान में इडेन की गैलरी से 50 से ज्यादा मोबाइल की चोरी हुई थी. इस काम में आठ से 10 साल के किशोर को प्रशिक्षण देकर काम पर लगाया गया था. इसके लिए बकायदा उन्हें झारखंड ले जाकर प्रशिक्षण दिया गया था. इसके बाद उन्हें चोरी के काम पर लगा दिया गया. इडेन में खेल देखने के समय असतर्कता बरतने का फायदा उठा कर वे मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे. बच्चों की उम्र कम होने की वजह से उन पर कोई संदेह नहीं कर पाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें