Advertisement
नगर निगम चुनाव प्रचार का शोर थमा
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव का प्रचार गुरुवार अपराह्न तीन बजे थम गया. शनिवार को नगर निगम के 144 वार्डो के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म […]
कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के चुनाव का प्रचार गुरुवार अपराह्न तीन बजे थम गया. शनिवार को नगर निगम के 144 वार्डो के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तमाम दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले कुछ इलाकों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं.
राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. बूथों पर मतदाताओं की कतारें मौजूद रहने की स्थिति में मतदान के समय में बढ़ोतरी हो सकती है. 30 वार्डो के 535 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी. केंद्रीय सुरक्षा बलों की तीन कंपनियां तैनात रहेंगी.कोलकाता पुलिस के 15 हजार जवान और पश्चिम बंगाल पुलिस के पांच हजार कर्मी संयुक्त रूप से तैनात रहेंगे. 280 विशेष पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के लिए करीब 218 सेक्टर मोबाइल यूनिट भी हैं.
37 लाख, 42 हजार 19 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदान के लिए 1516 केंद्र और 4704 बूथ बनाये गये हैं. कुल 1077 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 25 अप्रैल को सिलीगुड़ी नगर निगम समेत 92 निकायों के चुनाव होंगे हैं. मतगणना 28 अप्रैल को एक साथ होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement