इसके बाद पुलिस ने स्वत: शिकायत दर्ज कर रातभर इलाके में तलाशी अभियान चलाकर कुल चार युवकों को इस घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया. गुरुवार को चारों को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने सभी को 20 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
बुधवार की घटना पर अन्य पार्टी के नेताओं का आरोप है कि इलाके में गोली चलाने व बमबाजी करते सीसीटीवी कैमरे में जिन युवकों को देखा गया था, वे अब तक गिरफ्तार नहीं हुए है. जिन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमें से कुछ गाड़ी चालक है तो कुछ छोटे-मोटे काम से जुड़े है. असली आरोपी घटना के बाद ही इलाके से फरार है.
अन्य पार्टी के नेताओं की आशंका है कि जो बदमाश इलाके से फरार है, चुनाव के दिन वे फिर से इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे. वहीं इस मामले में लालबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद से इलाके में हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही काशीपुर इलाके के 96 नंबर बस्ती, 99 नंबर बस्ती, 22 नंबर बस्ती व झील रोड के कुछ गलियों में लगातार पुलिस की छापेमारी जारी है, अन्य आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.