18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री वल्लभाचार्य जयंती महोत्सव संपन्न

कोलकाता. श्री गोवर्धननाथजी हवेली (हंसपुकुर) में गो. श्री राजीवलोचन (लालन बाबा) के सान्निध्य में पुष्टिमार्ग के संस्थापक श्री महाप्रभु व वल्लभाचार्य के 538 वें प्रागट्य महोत्सव पर हवेली प्रांगण में प्रात: काल से पालना, नंद महोत्सव व विविध मनोरथों में सैक ड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. सायं 4 बजे से शोभायात्रा में श्री […]

कोलकाता. श्री गोवर्धननाथजी हवेली (हंसपुकुर) में गो. श्री राजीवलोचन (लालन बाबा) के सान्निध्य में पुष्टिमार्ग के संस्थापक श्री महाप्रभु व वल्लभाचार्य के 538 वें प्रागट्य महोत्सव पर हवेली प्रांगण में प्रात: काल से पालना, नंद महोत्सव व विविध मनोरथों में सैक ड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. सायं 4 बजे से शोभायात्रा में श्री लालन बाबा की उपस्थिति में पालकी में विराजित बल्लभाधीश की जय-जयकार,जय यमुना गोवर्धननाथ, महाप्रभु विट्ठलनाथ, बल्लभा श्री वल्लभा कहो, वल्लभ नाम बिना भव पार नहीं का पुष्टिमार्गीय कीर्तन करते हुए एवं महिलाएं मंगलकलश मस्तक पर लिए बधाई कीर्तन मंगलाचरण करते हुए विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण करते हुए हवेली प्रांगण में नृत्य व आनंद रस में ड़ूब कर भावमय हो गयी. शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर माल्यार्पण कर जगह -जगह स्वागत किया गया. आयोजन को सफल बनाने में पुष्टिपोषण सेवा समाज, श्री यमुना मंडल, श्री गोवर्धन मंडल, बृजमोहन बागड़ी, गिरिराज झवर, गणेश मीमानी, गीता मोहता, जगदीश सारड़ा, राजू भाई, वैष्णव वृंदों का सराहनीय सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें