18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड 22 में दिनेश बजाज के प्रति लोगों में खासा उत्साह व समर्थन

फोटो 70-80 में छपेगाफोटो कैप्शन : तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी लोगों से दिनेश बजाज को जिताने की अपील करती हुईं.कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड नं. 22 से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी, समाजसेवी व पूर्व विधायक दिनेश बजाज के प्रति लोगों में खासा उत्साह व समर्थन देखा जा रहा है. तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के […]

फोटो 70-80 में छपेगाफोटो कैप्शन : तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी लोगों से दिनेश बजाज को जिताने की अपील करती हुईं.कोलकाता. कोलकाता नगर निगम चुनाव में वार्ड नं. 22 से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी, समाजसेवी व पूर्व विधायक दिनेश बजाज के प्रति लोगों में खासा उत्साह व समर्थन देखा जा रहा है. तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर इस वार्ड से चुनावी लड़ाई में उतरे दिनेश बजाज को जन संपर्क के दौरान सभी वर्ग के लोगों से मिल रहे प्यार से उत्साहित दिनेश बजाज ने इस वार्ड को मॉडल वार्ड बनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वर्षों से यह वार्ड विकास की राह देख रहा है. तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी भी इस वार्ड को आदर्श वार्ड के रूप में देखना चाहती हैं. विगत दिनों सत्यनारायण पार्क में आयोजित जनसभा के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर दिनेश बजाज को सामने लाकर लोगों से अपील की थी कि वे उन्हें जितायें. श्री बजाज का कहना है कि ऐसे में अगर एक बार वोटर उनका दिल खोल कर साथ दे दे तो वे इस वार्ड के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा धर्म व जात-पात से ऊ पर उठ कर राजनीति को भी सेवा का माध्यम बनाया है. मेरे पिता स्व. सत्यनारायण बजाज से जो संस्कार मिले थे, उसकी बदौलत मैं जोड़ासांको इलाके से विधायक बनने में कामयाब हुआ था. मेरे विधायकी कार्यकाल में मैंने राजनीति से ऊ पर उठ कर सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संस्थाओं को सहयोग प्रदान किया था. मुझे भी इस दौरान सभी का प्यार, साथ और सहयोग मिला, जो आज भी अनवरत जारी है. अब मैं वार्ड 22 में आपके इसी प्यार, समर्थन व सहयोग का आकांक्षी हूं, ताकि ममता दी का सपना मैं साकार कर सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें