कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा स्पिनर केसी करिअप्पा को लेकर जितनी चर्चा हो रही थी, वह स्वयं अपने पहले मैच में उस पर खरे नहीं उतरे. शनिवार को इडेन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच के साथ आइपीएल में पदार्पण करनेवाले कर्नाटक के इस युवा गेंदबाज को लेकर रहस्य था, पर अपने पहले मैच में वह अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित करने में नाकाम रहे. हालांकि इस मैच में उन्हें एबी डिविलियर्स का कीमती विकेट तो मिला, पर दो ओवर में उन्हें 28 रन देने पड़ गये. करिअप्पा ने अभी तक प्रथम श्रेणी का एक मैच भी नहीं खेला है. कर्नाटक प्रीमियर लीग में मात्र कुछ मैच खेलनेवाले करिअप्पा को केकेआर ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीद कर सभी को हैरत में डाल दिया. जिस वक्त करिअप्पा गेंदबाजी करने आये, उस वक्त क्रिज पर क्रिस गेल खड़े हुए थे, जिन्होंने दूसरी ही गेंद पर एक जबरदस्त छक्का लगा कर आइपीएल में उनका स्वागत किया. पहले ही ओवर में उन्होंने 12 रन दे दिये, जिसके बाद कप्तान गंभीर को उन्हें हटाना पड़ा. पर उनके लिए संतोष की बात यही रही कि पहले मैच में उन्हें डिविलियर्स जैसे अहम खिलाड़ी का विकेट मिल गया. उमेश यादव के स्थान पर करिअप्पा को टीम में शामिल करने के फैसले का समर्थन करते हुए यूसुफ पठान ने कहा कि टीम के हक में कप्तान व टीम प्रबंधन ने यह फैसला लिया था. पर यह काम नहीं कर पाया. अगर यह फैसला सफल हो जाता, तो सभी इसकी सराहना करते.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपने पहले मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे करिअप्पा
कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा स्पिनर केसी करिअप्पा को लेकर जितनी चर्चा हो रही थी, वह स्वयं अपने पहले मैच में उस पर खरे नहीं उतरे. शनिवार को इडेन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुए मैच के साथ आइपीएल में पदार्पण करनेवाले कर्नाटक के इस युवा गेंदबाज को लेकर रहस्य था, पर अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement