कोलकाता: सेल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने अपने अतिरिक्त कोष के एक भाग का उपयोग करके दक्षिण 24 परगना जिले के कलिकपुर में एक अस्पताल की स्थापना की है. करीब 2600 सदस्यवाले को-ऑपरेटिव के सचिव ज्योतिर्मय चक्रवर्ती ने बताया कि अस्पताल को 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. दक्षिण 24 परगना को अस्पताल के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि यह देश में स्वास्थ्य के मामले में सबसे उपेक्षित जिलों में से एक है. उन्होंने बताया कि इस्पात को-ऑपरेटिव अस्पताल सुंदरवन और आसपास के इलाकों के लोगों की सेवा करेगा, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. शुरुआत में अस्पताल में 100 बिस्तर होंगे. दो वर्ष के अंदर उन्हें दोगुना कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी इंप्लाइज को-ऑपरेटिव ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कदम रखा है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारे सदस्य सेल कर्मचारियों ने इस काम में को-ऑपरेटिव का समर्थन किया. रोगियों को भर्ती करने के अलावा अस्पताल में डे-केयर की सुविधा, मां और बच्चों के लिए देखभाल की इकाई, फार्मेसी और अत्याधुनिक चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध होगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि यहां एक नर्सिंग कॉलेज और पैरा-मेडिकल प्रशिक्षण केंद्र को स्थापित करने की भी योजना है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सेल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव ने की अस्पताल की स्थापना
कोलकाता: सेल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी ने अपने अतिरिक्त कोष के एक भाग का उपयोग करके दक्षिण 24 परगना जिले के कलिकपुर में एक अस्पताल की स्थापना की है. करीब 2600 सदस्यवाले को-ऑपरेटिव के सचिव ज्योतिर्मय चक्रवर्ती ने बताया कि अस्पताल को 22 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. दक्षिण 24 परगना को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement