21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री ने पालिका चुनावों में केंद्रीय बलों को भेजने का किया वादा : राहुल

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वादा किया है कि नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए यथासंभव टुकडि़यां भेजी जायेंगी. मुर्शिदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से बातचीत कर नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय बल […]

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वादा किया है कि नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए यथासंभव टुकडि़यां भेजी जायेंगी. मुर्शिदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से बातचीत कर नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय बल भेजने की अपील की. गृह मंत्री ने उन्हें ऐसा करने का आश्वासन दिया है. श्री सिन्हा ने कहा कि राजनाथ सिंह ने कहा है कि समय कम होने पर भी यथासंभव अधिक से अधिक केंद्रीय बल भेजने का वे प्रयास करेंगे. यदि ऐसे में राज्य सरकार ने मौजूद केंद्रीय बल का सही तरीके से इस्तेमाल न किया तो यह अन्याय होगा. इधर राहुल सिन्हा के दावे के संबंध में तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है. पहले तृणमूल ने ही कहा था कि सिद्धार्थ नाथ सिंह के इशारे पर ही केंद्र सरकार इस राज्य में कदम उठा रही है. गृह मंत्रालय की बातें उनके द्वारा बुलवायी जा रही हैं. राहुल सिन्हा के मामले में भी यही हुआ है. वही मानों राज्य के मुख्यमंत्री हैं. किसी एक पार्टी की बात पर केंद्रीय बल भेजना असंवैधानिक है. यदि नगरपालिका चुनाव में केंद्रीय बल की जरूरत होगी तो चुनाव आयोग राज्य को बतायेगा और राज्य मंत्रिमंडल इस संबंध में फैसला लेगा. माकपा राज्य कमेटी के सदस्य मानव मुखर्जी ने कहा कि केंद्रीय बल बुलाने का मामला भाजपा व तृणमूल की मिलीभगत पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें