कल्याणी. नदिया जिले के दो स्थानों पर दो महिलाओं की अर्द्धनग्न लाशें मिलीं. पहली घटना हांसखाली थाना इलाके के बेनाली पाड़ा की, जहां शनिवार की सुबह एक तालाब के किनारे रेबा बैद्य (24) की लाश मिली. पता चला है कि एक माह पहले पायराडांगा के एक युवक के साथ उसकी रजिस्ट्री शादी हुई थी. पर, वह मायके में ही रह रही थी. कल रात लगभग नौ बजे वह किसी का फोन रिसीव कर घर से निकली और रात भर घर नहीं लौटी. सुबह उसकी लाश मिली. पुलिस को शक है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी है.दूसरी घटना है कृष्णानगर कोतवाली थाना के पालपाड़ा की. वहां एक महिला का गला रेता शव मिला. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस को शक है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किसी दूसरी जगह कर यहां शव को फेंक दिया गया है.तृणमूल का चुनाव कार्यालय फूंकाकल्याणी. कल्याणी के घोषपाड़ा में शनिवार सुबह तृणमूल कांग्रेस का चुनाव दफ्तर जला पाया गया. पास के चार घरों में भी आग लगाने की कोशिश की गयी थी. दमकल के एक इंजन की सहायता से आग पर काबू पाया गया. तृणमूल कांग्रेस इसका आरोप भाजपा पर लगा रही है. वहीं, भाजपा इस घटना को तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का परिणाम बता रही है.
Advertisement
दो महिलाओं की अर्द्धनग्न लाशें मिलीं
कल्याणी. नदिया जिले के दो स्थानों पर दो महिलाओं की अर्द्धनग्न लाशें मिलीं. पहली घटना हांसखाली थाना इलाके के बेनाली पाड़ा की, जहां शनिवार की सुबह एक तालाब के किनारे रेबा बैद्य (24) की लाश मिली. पता चला है कि एक माह पहले पायराडांगा के एक युवक के साथ उसकी रजिस्ट्री शादी हुई थी. पर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement