कोलकाता. डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अगले वित्तीय वर्ष में 850 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा है. डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक विनोद गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का कुल कारोबार 750 करोड़ रुपये का था. कंपनी ने 10 फीसदी की दर ने विकास किया. कंपनी की ओर से युवा लोगों के लिए डॉलर बिगबॉस जिम वेस्ट उत्पाद गुरुवार को लांच किया. विभिन्न रंग और हर साइज में उपलब्ध है. श्री गुप्ता ने बताया कि इस उत्पाद के निर्माण में कंपनी ने पांच करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसका उत्पादन तमिलनाडु के तिपुर में हो रहा है तथा इसका पूरे देश में मार्केटिंग की जायेगी. कंपनी के तिपुर के साथ-साथ कोलकाता, दिल्ली व लुधियाना में इकाई है. कंपनी का ब्रांडेड होजियरी में 15 फीसदी की बाजार में भागीदारी है. उन्होंने कहा कि कंपनी मध्य एशिया और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में निर्यात करती है. अगले माह से कंपनी द्वारा नाइजीरिया में भी उत्पादों का निर्यात करने की योजना है.
Advertisement
डॉलर ने 850 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा
कोलकाता. डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अगले वित्तीय वर्ष में 850 करोड़ रुपये कारोबार का लक्ष्य रखा है. डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक विनोद गुप्ता ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी का कुल कारोबार 750 करोड़ रुपये का था. कंपनी ने 10 फीसदी की दर ने विकास किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement