कोलकाता. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता व ताजा टीवी चैनल के तत्वावधान में जैन जायका कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया. 50 के करीब प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता तीन चरणों में चली. प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. प्रथम चरण में पांच-पांच बहनों के दस ग्रुप बनाये गये जिसमें बहनों को अपने आप प्रस्तुति देनी थी. दूसरे चरण के लिए पांच ग्रुप को रखा गया. जिसमें ताजा टीवी रसोई की तरफ से दिये गये खाद्य सामग्री से व्यंजन बनाने को दिये गये. तीसरे चरण के लिए सिर्फ एक ग्रुप को रखा गया और उसी ग्रुप की पांचों बहनों को तीसरे चरण में अलग-अलग रख कर कलाकंद बनाने का निर्देश दिया गया. फाइनल राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नीलम सेठिया को कोलकाता महिला मंडल की किचन क्विन घोषित किया गया. रेखा सेठिया ने द्वितीय व विनीता बोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस दौरान कोलकाता महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू बैद, मंत्री संगीता सेखानी व मंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज बरडि़या अपनी टीम के साथ बहनों वहां उपस्थित थीं. क्षेत्रीय शाखा मंडल की बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहनों का ताजा टीवी व कोलकाता महिला मंडल द्वारा उपहार दिये गये. उपमंत्री अंजु दूगड़ ने संयोजकीय दायित्व को सफलता पूर्वक निभाया.
Advertisement
जैन जायका कुंकिग प्रतियोगिता
कोलकाता. श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता व ताजा टीवी चैनल के तत्वावधान में जैन जायका कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया. 50 के करीब प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता तीन चरणों में चली. प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. प्रथम चरण में पांच-पांच बहनों के दस ग्रुप बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement