11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के लिए धीमे विकेट तैयार करने का आरोप बेबुनियाद: गंभीर

कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने स्पिनरों के अनुरूप धीमे विकेटों पर तैयारी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. आइपीएल आठ के उदघाटन समारोह से पहले इडेन गार्डन में टीम के साथ अभ्यास करने पहुंचे गंभीर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोग […]

कोलकाता. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान गौतम गंभीर ने अपने स्पिनरों के अनुरूप धीमे विकेटों पर तैयारी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. आइपीएल आठ के उदघाटन समारोह से पहले इडेन गार्डन में टीम के साथ अभ्यास करने पहुंचे गंभीर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि लोग कहते रहते हैं कि केकेआर धीमे विकेटों पर तैयारी करता है और उसी पर जीतता है लेकिन आप सिर्फ धीमे विकेटों पर खेल कर दो बार खिताब नहीं जीत सकते हैं. आपको खेल की हर श्रेणी में अच्छा खेलना होता है और हमने वैसा किया है. हमारे पास गेंदबाजों के साथ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी भी हैं. गंभीर ने कहा कि हमने अपने मैदान से बाहर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले चार साल में हम दो बार खिताब जीत चुके हैं और लगातार 14 मैच भी जीते हैं. ईडन की पिच के बारे में उन्होंने कहा कि अभी यह नया विकेट है लिहाजा कहना मुश्किल है कि किस तरह का होगा. केकेआर के कप्तान ने कहा कि हम लोग किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं किसी टीम को हलके में नहीं ले सकता. हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हंै और यदि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो हमें हराना कठिन होगा. हमें खुद पर भरोसा है लेकिन हम लोग अति आत्मविश्वास के शिकार नहीं हैं. पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा ने मंगलवार को अभ्यास नहीं किया. इस बारे में पूछे जाने पर गंभीर ने कहा कि यह अभ्यास सभी के लिए अनिवार्य नहीं था. रॉबिन ने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है और यह खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह मैच के एक दिन पहले कैसा अभ्यास करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें