– वज्रपात से तीन मौत, चार घायल हावड़ा. नाव पर बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर है. घटना रविवार शाम लगभग चार बजे उस समय घटी, जब नाव यात्रियों को लेकर दक्षिणेश्वर से बेलूड़ मठ आ रही थी. बीच गंगा में निवेदिता सेतु के पास नाव पर बिजली गिर पड़ी. किसी तरह मांझी नाव लेकर बेलूड़ मठ घाट पहुंचा. वहां से सभी यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया. तीन यात्रियों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतकों के नाम विकास कायपुत्र(27), पंचु कायपुत्र(45) व सीमा कायपुत्र(32) है. घायलों के नाम जयंत नस्कर, मिठू कायपुत्र, राजू कायपुत्र व मेघा कायपुत्र है. ये सभी बारासात के दत्तपुकुर के रहने वाले हैं. घायलों को बेलूड़ श्रमजीवी अस्पताल व जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. एक घायल को कोलकाता रेफर किया गया है. घटना की खबर मिलते ही मंत्री अरूप राय व मंत्री राजीव बनर्जी मौके पर पहुंचे व घायलों से मुलाकात की. राजीव बनर्जी ने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आसमान से बरसी आफत(फो 4)
– वज्रपात से तीन मौत, चार घायल हावड़ा. नाव पर बिजली गिरने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों के घायल होने की खबर है. घटना रविवार शाम लगभग चार बजे उस समय घटी, जब नाव यात्रियों को लेकर दक्षिणेश्वर से बेलूड़ मठ आ रही थी. बीच गंगा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement