कोलकाता. अगले महीने से महानगर के चार और इलाकों को वाई-फाई जोन में परिवर्तित कर दिया जायेगा. जिन नये इलाकों को यह सुविधा हासिल होगी, उनमें साउथ सिटी से लॉर्ड्स क्रॉसिंग, रासबिहारी क्रॉसिंग से हाजरा क्रॉसिंग, मेडिकल कॉलेज से वर्ण परिचय मॉल एवं लेडी ब्रेबर्न कॉले, चितरंजन अस्पताल व डॉन बॉस्को स्कूल के आसपास का इलाका शामिल है. सूत्रों के अनुसार इन इलाकों में कनेक्शन जोड़ने में एक सप्ताह का समय लग जायेगा. इस महीने के अंत अथवा मई के पहले हफ्ते से इन इलाकों में वाई-फाई परिसेवा शुरू कर दी जायेगी. इस वर्ष फरवरी महीने में सबसे पहले इस परिसेवा का आरंभ किया गया था. रिलायंस जियो ने कोलकाता नगर निगम की सहायता से सबसे पहले पार्क स्ट्रीट एवं आसपास के इलाकों में मुफ्त में वाई-फाई परिसेवा शुरू की थी. इसके बाद मार्च में गरियाहाट-गोलपार्क एवं यादवपुर 8 बी बस स्टैंड इलाकों को इस परिसेवा से जोड़ा गया था. बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अब चार और इलाकों को वाई:फाई जोन में परिवर्तित किया जा रहा है. हालांकि मुफ्त वाई-फाई परिसेवा के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह वादा किया था कि दो महीने के अंदर पूरे शहर में इस परिसेवा का आरंभ कर दिया जायेगा. पर दो महीने खत्म होने को आये हैं, अभी तक इस वादे के पूरा होने का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही वाई-फाई परिसेवा की सुस्त रफ्तार ने भी मजा किरकिरा कर रख दिया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चार और इलाकों में होगी वाई-फाई की सुविधा
कोलकाता. अगले महीने से महानगर के चार और इलाकों को वाई-फाई जोन में परिवर्तित कर दिया जायेगा. जिन नये इलाकों को यह सुविधा हासिल होगी, उनमें साउथ सिटी से लॉर्ड्स क्रॉसिंग, रासबिहारी क्रॉसिंग से हाजरा क्रॉसिंग, मेडिकल कॉलेज से वर्ण परिचय मॉल एवं लेडी ब्रेबर्न कॉले, चितरंजन अस्पताल व डॉन बॉस्को स्कूल के आसपास का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement