कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइपीएल) के सात वर्ष के इतिहास में केवल चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ही ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने दो-दो बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है. आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे आइपीएल के आठवें सीजन में इन दोनों ही टीमों के पास तीसरी बार खिताब अपने नाम करने का मौका होगा. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शाहरुख की टीम जबरदस्त मेहनत कर रही है. शुक्रवार से इडेन गार्डेंस में केकेआर का प्रैक्टिस कैंप लग चुका है. कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में लगभग सभी खिलाड़ी कैंप में शामिल हैं और जी जान से प्रैक्टिस कर रहे हैं. शनिवार को भी टीम केकेआर ने शाम पांच बजे से प्रैक्टिस करना शुरू किया और रात आठ बजे तक प्रैक्टिस किया. प्रैक्टिस के दौरान केकेआर के सभी खिलाड़ी बेहद जोश में नजर आये. पिछले सीजन में मिली कामयाबी से हासिल मनोबल इस बार भी उनके चेहरों पर साफ दिख रहा है. नये सीजन की तैयारी में सीनियर-जूनियर सभी खिलाड़ी समान रुप से मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. गौतम गंभीर, यूसूफ पठान, मोर्नी मोर्कल जैसे खिलाड़ी बेहद फ्रेश नजर आ रहे हैं. प्रैक्टिस में बैटिंग व बॉलिंग के साथ-साथ शारीरिक फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
केकेआर के खिलाडि़यों ने की प्रैक्टिस
कोलकाता. इंडियन सुपर लीग (आइपीएल) के सात वर्ष के इतिहास में केवल चेन्नई सुपर किंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ही ऐसी दो टीमें हैं, जिन्होंने दो-दो बार इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है. आठ अप्रैल से शुरू होने जा रहे आइपीएल के आठवें सीजन में इन दोनों ही टीमों के पास तीसरी बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement