17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समर्थन वापसी की मांगी अनुमति

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद से कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर की बर्खास्तगी के खिलाफ बढ़ते कार्यकत्र्ताओं के दबाब के तहत कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को यू टर्न लेते हुये बोर्ड से तत्काल समर्थन वापसी के लिए पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य को फैक्स कर अनुमति मांगी है. आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद से कांग्रेसी पार्षद गुलाम सरवर की बर्खास्तगी के खिलाफ बढ़ते कार्यकत्र्ताओं के दबाब के तहत कांग्रेस नेतृत्व ने रविवार को यू टर्न लेते हुये बोर्ड से तत्काल समर्थन वापसी के लिए पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य को फैक्स कर अनुमति मांगी है.

आसनसोल दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बोरो कमेटी चार के चेयरमैन मानस दास ने कहा कि मंगलवार को आसनसोल नगर निगम कार्यालय के समक्ष पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा.

पार्टी नेताओं ने लिया कड़ा रुख

रविवार को आसनसोल कांग्रेस कमेटी की बैठक राहा लेन मोड़ के निकट पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें मेयर तापस बनर्जी द्वारा गुलाम सरवर को एमएमआइसी पद से हटाये जाने के मुद्दे पर अगली रणनीति तय करने पर चर्चा हुई.

अध्यक्षता डॉ सोमनाथ बनर्जी ने की. इसमें नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता शिवदास चटर्जी, आसनसोल दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सह बोरो चेयरमैन श्री दास, पार्षद गुलाम सरवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रणवीर सिंह, वर्दवान जिला कांग्रेस (शिल्पांचल) सचिव शाहिद परवेज, वीरेन मुखर्जी, परितोष दास, राजा मुखर्जी आदि मौजूद थे.

सात पार्षदों के समर्थन का दावा

पार्षद दल नेता श्री चटर्जी ने कहा कि श्री सरवर को मेयर परिषद सदस्य पद से हटाये जाने का मामला काफी गंभीर है. अन्याय भ्रष्टाचार का विरोध करने के कारण उनके साथ ऐसा कदम उठाया गया. इसका जोरदार विरोध पार्टी के स्तर से होगा. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है.

पार्टी पार्षद के साथ जो कुछ भी हुआ, यह काफी गलत हुआ है. यदि तृणमूल कांग्रेस के नेता ऐसा चाहते है कि वे तृणमूल कांग्रेस की गुलामी करते रहेंगे. तो उन्हें यह भ्रम तोड़ लेना होगा. उन्होंने दावा कि उनके समर्थन में सात कांग्रेसी पार्षद है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र भेज कर नगर निगम के बोर्ड से समर्थन वापसी की मांग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें