Advertisement
कोयला सचिव का दो दिवसीय इसीएल दौरा समाप्त
कोलकाता : भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल स्वरूप का दो दिवसीय ईसीएल दौरा शुक्र वार को समाप्त हो गया. इस बीच श्री स्वरूप ने सोनपुर बाजारी की ओपनकास्ट परियोजना का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने खुद ड्रैगलाइन मशीन के अंदर जाकर उसकी कार्यप्रणाली को देखा. शुक्र वार को उन्होंने झांझरा भूमिगत खदान का निरीक्षण कर […]
कोलकाता : भारत सरकार के कोयला सचिव अनिल स्वरूप का दो दिवसीय ईसीएल दौरा शुक्र वार को समाप्त हो गया. इस बीच श्री स्वरूप ने सोनपुर बाजारी की ओपनकास्ट परियोजना का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने खुद ड्रैगलाइन मशीन के अंदर जाकर उसकी कार्यप्रणाली को देखा.
शुक्र वार को उन्होंने झांझरा भूमिगत खदान का निरीक्षण कर कंटिन्यूअस माइनर से मास प्रोडक्शन तकनीक पर आधारित कोयला खनन की प्रक्रि या का जायजा लिया. कंपनी मुख्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री स्वरूप ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान ईसीएल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की. इससे पहले कंपनी के सीएमडी राकेश सिन्हा ने ईसीएल का संक्षिप्त परिचय देते हुए उन्हें कंपनी की गौरवमयी उपलिब्धयों से अवगत कराया.
इस दौरान कोल इंडिया के वित्त निदेशक चंदन कुमार दे, ईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) सुब्रत चक्र वर्ती, कार्मिक निदेशक के एस पात्र, निदेशक तकनीकी (योजना-परियोजना) बी आर रेड्डी, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी एस मिश्र समेत कंपनी के तमाम विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक उपस्थित रहे. अपने दो दिवसीय दौरे में श्री स्वरूप ने ईसीएल द्वारा निरंतर किये जा रहे नवीनतम प्रयासों पर काफी दिलचस्पी दिखाई. सीएमडी श्री सिन्हा ने उन्हें बताया कि कोयला ढुलाई में इस्तेमाल होनेवाले ट्रक एवं डंपरों को मॉनिटर करने के लिए कंपनी में जीपीएस आधारित आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि उत्पादन में नवीनतम प्रौद्योगिकी से सुसिज्जत मशीनों से कोयला खनन किया जा रहा है. इसके अलावा मानव संसाधन प्रबंधन और अधिग्रहित भूमि के रेकॉर्ड्स के प्रबंधन में सूचना प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. श्री स्वरूप ने कंपनी के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के युग में आधुनिक तकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी के साथ काम बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कंपनी में आए नए अधिकारियों से उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि देश को नए अधिकारियों की ऊर्जा और दक्षता की जरूरत है। युवा अधिकारियों से उम्मीद की जाती है कि वे हर क्षेत्न में सूचना प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर कंपनी की कार्यशैली में पारिदर्शता और तेजी लाने में मदद करें.
शुक्र वार को श्री स्वरूप ने कंपनी के कल्ला केंद्रीय अस्पताल का दौरा कर डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया. सीएमडी श्री सिन्हा ने बताया कि पूरे आसनसोल-दुर्गापुर अंचल में यह अपनी तरह का पहला डायलिसिस यूनिट है। कोयला सचिव ने अस्पताल के टेलिमेडिसन और निर्संग ट्रेनिंग स्कूल का भी जायज़ा लिया। इस बीच उन्होंने मरीज़ों के लिए मिठाई एवं फलों का वितरण किया। इसके बाद उन्होंने गुंजन पार्क का दौरा किया, जो बंद हो चुकी एक ओपनकास्ट परियोजना के सौंदर्यीकरण का बेजोड उदाहरण है। श्री स्वरूप ने आशा व्यक्त की कि कंपनी के तहत सभी ऐसी परियोजनाओं से पूरी तरह से कोयला निकाले जाने के बाद उनका प्राकृतिक रूप से सौंदर्यीकरण किया जाए, ताकि स्थानीय लोग उनका फायदा उठा सकें.
इससे पूर्व श्री स्वरूप के सम्मान में ईसीएल के शीतलपुर गेस्ट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्र मों का आयोजन किया गया था। इसमें कंपनी के युवा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रस्तुतियों को देख कर श्री स्वरूप ने कंपनी के मानव संसाधन की गुणवत्ता की विशेष सराहना करते हुए सभी कलाकारों को ईनाम दिए जाने की घोषणा की.
इस अवसर पर श्री स्वरूप ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के दौरान ईसीएल को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले क्षेत्नों को भी पुरस्कृत किया और कोयला मंत्नालय एवं भारत सरकार की तरफ से कंपनी को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement