इसका नेतृत्व करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधरी रंजन चौधरी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता को लंदन बनाने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कोलकाता को लंदन बनाने के बजाय इसका सत्यानाश कर दिया.
श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस संचालित कोलकाता नगर निगम बोर्ड एक श्वेत पत्र जारी कर यह बताये कि महानगर के विकास के लिए उसे कितना फंड मिला और पिछले पांच साल में निगम के खजाने में टैक्स से कितना पैसा आया. श्री चौधरी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस कोलकातावासियों को यह बताये कि पिछले पांच वर्षो में उसने महानगर का कितना विकास किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल के राज्य में चारों ओर लूट मची हुई है. विकास के नाम पर सर्वनाश किया जा रहा है. नगरपालिका चुनाव में एक बार फिर सेंट्रल फोर्स तैनात करने की मांग करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग से हम लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं.
आयोग से हम लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. हमारे उम्मीदवारों को डराया-धमकाया जा रहा है. तृणमूल के आतंक के कारण कई स्थानों पर उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. चुनाव के बगैर निर्विरोध तीन नगरपालिकाओं पर तृणमूल का कब्जा होना, इस बात का जीता- जागता उदाहरण है. पदयात्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब, प्रदेश कांग्रेस सचिव इसलाम खान, प्रदेश सेवा दल के सांगठनिक सचिव कैय्यूम सिद्दिकी आदि शामिल थे.