उनके आकस्मिक निधन से दिल्ली के साथ-साथ पूरे कोलकाता शहर में शोक का माहौल है. यह संयोग ही है कि बिरला परिवार के पुरोधा घनश्याम दास बिरला का जन्म 1894 में रामनवमी को ही हुआ था. सरला जी जिन्हें सभी लोग ताउम्र बिन्नी जी (नयी नवेली दुल्हन) के नाम से ही संबोधित करते रहे, जीडी बिरला के बहुत ही करीब थीं. उनका पिता-पुत्री जैसा रिश्ता रहा.
Advertisement
डॉ सरला बिरला का देहावसान
कोलकाता. उद्योगपति व समाजसेवी बसंत कुमार बिरला की धर्मपत्नी डॉ सरला बिरला की शनिवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं. शनिवार की सुबह नयी दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वृद्धावस्था की वजह से वह काफी दिनों से […]
कोलकाता. उद्योगपति व समाजसेवी बसंत कुमार बिरला की धर्मपत्नी डॉ सरला बिरला की शनिवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया. वह 90 वर्ष की थीं. शनिवार की सुबह नयी दिल्ली स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वृद्धावस्था की वजह से वह काफी दिनों से अस्वस्थ थीं.
मारवाड़ी परिवार में जन्मीं श्रीमती बिरला ने अपना जीवन मानवता के प्रति समर्पित कर दिया. रविवार को उनका पार्थिव शरीर विशेष विमान से दिल्ली से कोलकाता लाया जायेगा. सुबह 10 बजे के करीब उनका पार्थिव शरीर कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगा. वहां से शव को सीधे बिरला हाउस ले जाया जायेगा. शाम चार बजे के करीब पार्थिव शरीर को अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट ले जाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement