18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरपालिका चुनाव में विरोधियोें ने लगाया हिंसा का आरोप

हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक व एगरा नगरपालिका चुनाव में बगैर चुनाव के एक भी सीट न जीत पाने पर भी कांथी नगरपालिका चुनाव में तृममूल ने दो सीटों पर बिना लड़े ही जीत सुनिश्चित कर ली है. कांथी के 17 नंबर वार्ड में दिव्येंदू अधिकारी तथा 21 नंबर वार्ड में सोमेंदु अधिकारी के […]

हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक व एगरा नगरपालिका चुनाव में बगैर चुनाव के एक भी सीट न जीत पाने पर भी कांथी नगरपालिका चुनाव में तृममूल ने दो सीटों पर बिना लड़े ही जीत सुनिश्चित कर ली है. कांथी के 17 नंबर वार्ड में दिव्येंदू अधिकारी तथा 21 नंबर वार्ड में सोमेंदु अधिकारी के खिलाफ खड़े हुए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. लिहाजा इन दोनों सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल कर ली है. 28 मार्च को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. इस दिन कांग्रेस के सात, भाजपा के छह व तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. विरोधियों का आरोप है कि तृणमूल ने हिंसा के बल पर विरोधियों को नामांकन वापस लेने के लिए बाध्य किया है. कांथी नगरपालिका की 21 सीटों पर 90 उम्मीदवारों ने परचा भरा था. इसमें से तीन नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये थे. माकपा के जिला सचिव निरंजन सिही का आरोप है कि दबाव देकर विरोधियों को नामांकन पत्र को वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. भाजपा के जिला सचिव सुकुमार दास ने कहा कि तमलुक व एगरा नगरपालिका में नामांकन पत्र वापस लेने के लिए विरोधियों पर दबाव था लेकिन कांथी में यह दबाव काफी अधिक देखा गया. तृणमूल के आतंक के कारण पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज कराना मुश्किल हो गया है. जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनवर अली ने कहा कि तृणमूल के आतंक की वजह से कांथी में सात व तमलुक में एक कांग्रेसी उम्मीदवार ने अपना परचा वापस लिया है. 21 नंबर वार्ड से तृणमूल उम्मीदवार तथा नगरपालिका चेयरमैन सोमेंदू अधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार का दबाव नहीं दिया गया. विरोधी हार के भय से ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें