कोलकाता. मार्च का महीना अब खत्म होनेवाला है. इसके साथ ही तापमान में रोजाना इजाफा होने लगा है. शनिवार को महानगर का अधिकतम तापमान 33.5 एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया. गरमी बढ़ने के साथ ही अधिकतम तापमान में भी इजाफा होगा एवं अधिकतम व न्यूनतम तापमान के बीच का फर्क बढ़ता जायेगा. अलीपुर मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, अंडमान के पास बना निम्न दबाव धीरे-धीरे और करीब आ गया है. फिलहाल यह निम्न दबाव दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थिर है, जिसके कारण राज्य में बादलों के प्रवेश की संभावना बन रही है. इससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ, एक उच्च दबाव झारखंड एवं संलग्न इलाकों में तैयार हुआ है, जिससे उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर एवं मालदा जिलों में वर्षा होने की संभावना दिख रही है. दक्षिण बंगाल के मुर्शिदाबाद, वीरभूम, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, हावड़ा, हुगली व नदिया जिलों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. निम्न दबाव बंगाल की खाड़ी पर कब तक रहेगा, इस बारे में विशेषज्ञ फिलहाल कोई अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिलों में बारिश की संभावना
कोलकाता. मार्च का महीना अब खत्म होनेवाला है. इसके साथ ही तापमान में रोजाना इजाफा होने लगा है. शनिवार को महानगर का अधिकतम तापमान 33.5 एवं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement